माइकल वॉन इंग्लैंड के कप्तान रह चुके हैं. और इन दिनों वो कमेंट्री में मौजूद रहते हैं. माइकल वॉन आए दिन अपनी राय सोशल मिडिया पर रखते हैं. जबकि मीडिया के सामने भी माइकल वॉन को खुलकर अपनी बात रखते हुए देखा गया है. आगामी टेस्ट सीरिज को लेकर माइकल वॉन ने बड़ी बात कही है. जिसे सुनकर भारतीय फैन्स को अच्छा तो नहीं लगेगा. माइकल वॉन ने कहा है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया भारत को 4-0 से हराने वाला है. माइकल वॉन ने भविष्यवाणी की है कि भारत को बुरी तरह से सीरिज में हार मिलने वाली है. क्रिकबज ने वॉन के हवाले से लिखा है, 'भारत को मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की तिगड़ी को संभालना होगा.
As India gear up for the pink-ball challenge, former England captain Michael Vaughan has opined that the first Test in Adelaide will be the key for the tourists in rest of the series. India will play their second ever day-night Test match against the Aussies who hold a hundred percent track record in this format. India beat Australia 2-1 in the Test series in their previous tour in 2018-19. They became the Asian country to win a Test series Down Under. Vaughan recalled how the Indian pace battery along with Cheteshwar Pujara wreaked havoc on the Aussies.
#MichaelVaughan #TeamIndia #Australia